सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर में कुत्ते के का’टने से एक युवक की मौ’त हो गई। घ’टना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव की है। मृ’तक की पहचान मोरसंड गांव निवासी स्वर्गीय गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के बाद मृ’तक के स्वजनों के बीच कोहराम मच गया है।
स्वजनों के अनुसार करीब डेढ़ माह पूर्व उसे गांव के ही एक कुत्ते ने काट लिया था। अचानक शनिवार को कुत्ते के रेबीज ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया।
स्थिति की गंभीरता देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। फिर SKMCH से उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय ही रास्ते में उसकी मौ’त हो गई।
जिले में चौक चौराहों पर आवारा कुतों का आतंक फैला हुआ है। कुतें अपना फौज बनाकर दर्जनों की संख्या में चलते है। जिसके वजह से रात तो रात दिन में भी लोगों को भय बना रहता है। जिसके वजह आए दिन लोग इनका शिकार हो रहे है।
शहर के विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। कई मोहल्लों में आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को काट कर घायल कर चुके हैं। इसके बाद भी नगर निगम ने इन कुत्तों से लोगों को राहत दिलाने की कोई पहल नहीं की है।
नगर निगम समेत अन्य कई जगहों व मोहल्लों में रहने वाले लोग खासे दहशत में हैं। आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ जाने से शहर के लोगों में जगह जगह भय का वातावरण बना हुआ है। और प्रतिदिन कोई न कोई इसका शिकार हो जाते है।
Be First to Comment