देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देवघर और कोलकाता के बीच विमान सेवा शुरू हो गयी है.
जल्द ही देवघर से रांची, पटना और दिल्ली के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी.
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड को 16800 करोड़ की अन्य योजनाओं की भी सौगात दी है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के तीन अन्य जिलों दुमका, बोकारो और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की.
जानें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के आशिर्वाद से 16000 करोड़ से ज्यादा योजनाओं का लोकार्पण हुआ.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि राज्यों के विकास से ही देश का विकास होगा.
- ये परियोजनाए बंगाल समेत पूर्वी भारत के विकास को रफ्तार देंगी.
- देवघर से रांची, पटना और दिल्ली के लिए फ्लाइट सर्विस जल्द शुरू की जाएगी.
- 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य नागरिक को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है.
- उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 वर्षों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है.
- 16000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है.
- पिछले 8 वर्षों में झारखंड को हाइवे, रेलवे, एयरवेज और वाटरवेज
- कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के विकास पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है.
- बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है.
Be First to Comment