भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी में कोसी नदी विकराल रूप दिखा रही है। बीते कई दिनों से कोसी नदी में भीषण कटाव हो रहा है। कटाव में अब तक 40 से 50 पक्का मकान कट कर नदी में समा गए हैं। बड़े-बड़े आलीशान मकान धराशायी हो रहे हैं । कोसी नदी में रोजाना घर कट कर नदी में समाने से लोग लोग दहशत में हैं। नदी के मुहाने पर जिनके घर हैं, वे अपना घर तोड़कर ईंट-लकड़ी निकलने में लगे हुए हैं।
वहीं घरों के किनारे पर रहने वाले लोग अपना सामान बांधकर गांव से जा रहे हैं। खून-पसीने की कमाई से जिन्होंने आलीशान मकान खड़ा किया था उसे कटकर कोसी नदी में जाते हुए देख कर उनके आंखों से आंसू निकल रही है। महिलाओं की चीख-पुकार के बीच घरों को कटकर नदी में समाने का सिलसिला जारी है।
नदी के मुहाने पर घर
कोसी नदी के मुहाने पर हसीना बेगम, मो. मुन्ना अशफाक, अमीन, ताहिर, शमशाद, दाऊद, मुमताज, तननों, बाबुल और स्व छोटू का घर हैै। ये लोग घर तोड़कर ईट लकड़ी निकलने में लगे हुए हैं। घर कोसी नदी में समाने के बाद बचे हुए सामानों के साथ लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं। इश्तेयाक ने बताया कि घर तोड़ने से पहले लोग घरों का समान गाड़ियों में सामान लादकर लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है।
एसडीओ ने किया निरीक्षण
भीषण कटाव की खबर पर गुरुवार को एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल भी जहांगीरपुर वैसी गए। ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह से कटाव चल रहा है। हमलोगों ने सभी से गुहार लगाई लेकिन कटाव निरोधी कार्य में सिर्फ खानापूर्ति ही हुआ।
अगर जल्द ही कोसी नदी का कटाव नहीं रोका गया तो पूरा गांव नदी में समा जाएगा और धीरे-धीरे कटाव नवगछिया की ओर तेजी से बढ़ेगा। एसडीओ ने कटाव रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि जो भी हमसे होगा हम करेंगे।
Be First to Comment