मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला के दौरान इस बार गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले कांवरियों काे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रशासनिक पहल शुरू हाे गई है। शहर में प्रवेश के मुख्य स्थान रामदयालु नगर गुमटी के पास ही कांवरियों काे गरीबनाथ मंदिर तक पहुंचने की जानकारी देने के लिए रूट चार्ट लगाए जाएंगे।
एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने गरीबनाथ मंदिर से लेकर रामदयालु नगर तक कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के बाद अपर समाहर्ता राजेश कुमार काे 16 बिंदुओं पर काम कराने की अनुशंसा की है। इस मामले में शुक्रवार काे डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागों के साथ अधिकारियों काे काम कराने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।
कांवरियों की सुविधा के लिए इन बिंदुओं पर काम कराने को कहा
- रामदयालु नगर रेलवे गुमटी पर बड़े आकार का रूट चार्ट और भक्तिमय स्लोगन लगाया जाए
- आरबीटीएस कॉलेज में पानी शाैचालय और स्नान घर की व्यवस्था के साथ बैरिकेडिंग
- आरडीएस कॉलेज परिसर में टेंट सिटी और मेडिकल टीम की व्यवस्था की जाए
- आरडीएस कॉलेज के मैदान में कांवरियों के मनोरंजन के लिए भी की जाए व्यवस्था
- सावन में आरडीएस कॉलेज के पीछे के पश्चिमी गेट काे खाेल कर ही रखा जाए
- ओरियंट क्लब के मैदान में भी कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ शाैचालय व स्नानागार बने
- जिला स्कूल मैदान काे पूरी तरह समतल कर 10 हजार लाेगाें के लिए जिगजैग का निर्माण कराया जाए
- साहू पाेखर के अंदर बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग के साथ गोताखोर की प्रतिनियुक्ति हो
- प्रभात सिनेमा से माखन साह चाैक तक लाेहे की पाइप से बैरिकेडिंग कराई जाए
- माखन साह चाैक से लेकर छाता चाैक तक अच्छे तरीके से बैरिकेडिंग की व्यवस्था हो
- बाबा गरीबनाथ मंदिर के पूरब डीएन हाई स्कूल की तरफ निकलने वाली गली में टूटे स्लैब की मरम्मत की जरूरत
- शुभराज हाेटल तक जाने वाले माली गली की सफाई और स्लैब की मरम्मत कराई जाए
- परती टाेला निकलने वाली गली की पूरी तरह साफ-सफाई के साथ मरम्मत कराई जाए
- प्रभात सिनेमा चाैक से लेकर बजरंग बली मंदिर तक सड़क की मरम्मत कराई जाए।
Be First to Comment