बिहार में जारी श’राबबंदी के बावजूद भी श’राब का अवै’ध धं’धा ख’त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। श’राब के धं’धों के खिलाफ ए’क्शन के लिए बनी एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) ने पिछले पांच माहीनों में करीब आठ लाख लीटर श’राब बरामद की है। इस दौरान बड़ी मात्रा में शरा’ब की भट्ठियां भी ध्व’स्त की गईं और करीब 25 हजार लोगों को गिर’फ्तार किया गया।
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से मई के बीच एएलटीएफ ने 3 लाख 42 हजार 960 लीटर देसी और 4 लाख 45 हजार 904 लीटर विदेशी शराब जब्त की। दोनों को जोड़ दिया जाए जो कुल 7 लाख 88 हजार 864 लीटर शराब बरामद की गई है। इसी दौरान 8986 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। एएलटीएफ ने शराब के खिलाफ चलाए जाने वाले विशेष अभियान के तहत इन पांच महीनों में 24 हजार 642 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
एएलटीएफ की 233 टीम तोड़ रही हैं शराब माफियाओं की कमर
बिहार के शराब के अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए विशेष तौर पर एंटी लिकर टॉस्क फोर्स (एएलटीएफ) का गठन किया गया। पूरे बिहार में एएलटीएफ की 233 टीमें काम कर रही हैं। इनके जिम्मे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कैंप कर छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाती है।
आपराधिक कांडों में भगोड़ों की गिरफ्तारी और शराब के धंधे पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस द्वारा ‘प्रहारनाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एएलटीएफ जहां शराब के धंधे पर कार्रवाई करती है वहीं जिला स्तर पर गठित ‘वज्र द्वारा गंभीर आपराधिक कांडों में भगोड़ों को गिरफ्तार किया जाता है।
Be First to Comment