मुजफ्फरपुर : एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रसाद द्वारा नोटिस देकर निर्माण एजेंसी के काम की समीक्षा करने का असर रविवार को दिखा। पौने दो माह से ठप पड़ा छोटी सरैयागंज में नाला बनाने का काम शुरू कर दिया गया।
दूसरी ओर, मोतीझील में भी बॉक्स कल्वर्ट बनाने के लिए स्ट्रक्चर डाला गया। रविवार की देर रात तक छोटी सरैयागंज में जेसीबी से आईडीबीआई बैंक के निकट नाले की सफाई की गई।
पौने दो माह पहले नाला खोदकर छोड़ देने से नाले का पानी बजबजा रहा है। उसमें गाद भर गया है। रात करीब 11 बजे जेसीबी लगाकर सफाई शुरू की गई। भगवान भोजनालय के पास तकरीबन 10 फीट नाला निर्माण के बाद स्लैब की ढलाई की गई है।
सिकंदरपुर से अखाड़ाघाट के बीच में भी खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने काम शुरू किया है। सबसे ज्यादा लापरवाही इसी एजेंसी द्वारा बरती जा रही है। दूसरी ओर, मोतीझील में लिली कंस्ट्रक्शन बॉक्स कल्वर्ट बना रही है। इसकी वजह से कल्याणी चौक पर भारी जलजमाव की समस्या बनी है।
Be First to Comment