Press "Enter" to skip to content

द’र्दनाक हा’दसाः जनकपुर से भैरहवा जा रही बस नदी में गिरी, 9 की मौ’त

नेपाल में जनकपुर से भैरहवा जा रही बस रोहिणी नदी में गिर गई। इस द’र्दनाक हा’दसे में नौ यात्रियों की मौ’त हो गई तो कई लोग घा’यल हैं। घ’टना रुपेन्देही जिला के बसंतपुर की है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Bihar latest News Bus from Janakpur to Bhairahawa Nepal fell into Rohini  River Nine passengers died many injured rescue going on - दर्दनाक हादसाः  जनकपुर से भैरहवा जा रही बस नदी में

जानकारी के मुताबिक यात्रियों को लेकर बस जनकपुर से भैरहवा जा रही थी। रविवार की अहले सुबह बस अनियंत्रित होकर रोहिणी नदी के पुल से नीचे जा गिरी। बस में चालक सहित 33 यात्री सवार थे। बस में सवार नौ लोगों की मौ’त हो गयी। वहीं अन्य सभी यात्री ज’ख्मीं हो गए।

बस गिरने से जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर स्थानीय लोग घट’ना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देने साथ लोग बस में फंसे लोगों को निकालने में लग गए। सभी घायलों को इलाज के लिए भैरहवा भेजा गया है।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत कार्य में जुटी है। म’रने वालों की पहचान अभीतक नहीं हो पायी है। रूपेन्देही के एसपी नवरत्न पौडेल ने बताया कि राहत-बचाव कार्य जारी है। सभी मृ’तकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *