Press "Enter" to skip to content

पटना में नेवी अफसर की पत्नी से मंगलसूत्र और चेन लू’टी, CCTV में कैद वा’रदात

राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित नौरंगी स्कूल के पास रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अस्पताल जा रहीं नेवी अफसर बच्चन प्रसाद की पत्नी मंजू देवी के गले से मंगलसूत्र व चेन लू’टकर बाइक सवार दो बद’माश भाग गए। लू’टे गए मंगलसूत्र व चेन की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। इस मामले में पी’ड़िता की ओर से गर्दनीबाग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच करते हुए फ’रार लुटे’रों की तला’श में जुट गई है।

पी’ड़िता के मुताबिक वह परिवार के साथ गर्दनीबाग के वीर कुंवर सिंह मोहल्ले में रहती हैं। उनके पति बच्चन प्रसाद हिमांचल में नेवी में कार्यरत हैं। रविवार की सुबह वह अपने घर से अस्पताल जाने के लिए पैदल ही निकलीं थी। नौरंगी स्कूल के पास पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए।

वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र व चेन लूट लिया। शोर मचाते हुए उन्होंने दूर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन शातिर भाग निकले। बाइक के पीछे बैठा बदमाश अपने हाथ में हेलमेट लिए था। दोनों की उम्र करीब 25 से 28 साल रही होगी। दोनों जींस का पैंट व शर्ट पहने थे।

चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों की तस्वीर घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद पाई गई है। गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत कुमार रजक ने बताया कि फुटेज व बाइक नंबर के आधार पर चेन लुटेरों की तलाश की जा रही है। एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जल्द ही चेन लुटेरे गिरफ्तार किए जाएंगे।

इन इलाकों में बढ़ीं चेन लूट की घटनाएं

राजीवनगर, एयरपोर्ट, रुपसपुर, एसकेपुरी, फुलवारीशरीफ, बेऊर, गर्दनीबाग, बोरिंग रोड, पत्रकारनगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर, कोतवाली, रेलवे स्टेशन। इन क्षेत्रों में सुबह, दोपहर व शाम के वक्त ज्यादातर चेन लूट की घटनाएं सामने आई हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *