Press "Enter" to skip to content

झु’लसाने वाली गर्मी के बीच दिल्ली में गहराया जल सं’कट, 17 मई से इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में एक बार फिर जल संक’ट गहराने जा रहा है। दिल्ली जल बोर्ड ने 17 मई की सुबह से कई पॉश कॉलोनियों समेत दर्जनों इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की जानकारी दी है। जल बोर्ड ने बताया है कि वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी एक सूचना में कहा गया है कि वजीराबाद वाटर वर्क्स में यमुना का सामान्य जल स्तर 674.50 मीटर की तुलना में घटकर 669.40 फीट होने के कारण और यमुना नदी में हरियाणा द्वारा कम पानी छोड़े जाने के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों में पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है, इसलिए 17 मई 2022 की सुबह से और जल स्तर सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

जल बोर्ड की तरफ से लोगों को आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करके रखने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर अनुरोध के मुताबिक पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन इलाकों में जलापूर्ति होगी प्रभावित

सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास का क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र, करोल बाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और आसपास के क्षेत्र, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रहलादपुर और आसपास के क्षेत्र, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के क्षेत्र, छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्से।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *