मुजफ्फरपुर : नगर परिषद के वार्ड 12 में रिहायशी इलाके में आइसक्रीम फक्ट्री में हुई विस्फो’ट में नया मामला सामने आया है। विस्फो’ट मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद फैक्ट्री संचालक का पुत्र कृष्णा राय पर शरा’ब धं’धे के कई मामले आरो’पित है। जिस परिसर में फैक्ट्री चलती है उसमें भारी मारा में श’राब बरा’मद हुई थी। लेकिन पुलिस ने फैक्ट्री परिसर को सी’ल नहीं किया गया। इससे उनका मनोबल बढ़ता गया और शरा’ब के साथ अवै’ध आइसक्रीम फैक्ट्री का खुलेआम संचालन कर रहा था।
मोतीपुर थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री संचालक के पुत्र कृष्णा पर मोतीपुर व गोपालगंज जिले शरा’ब कांडों में एफआईआर दर्ज है। 2018 में रूपनंदन राय के आवासीय परिसर में छा’पेमारी हुई थी। परिसर में ही उसका मकान व आइसक्रीम फैक्ट्री चलता है। उसी परिसर से भारी मात्रा में क्यूआरटी की टीम ने शराब बरामद की थी। उस वक्त परिसर को सील नहीं किया गया था। अगर परिसर सील होती तो फैक्ट्री भी सील होती। मामले में कृष्णा राय पर एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद वह गोपालगंज में श’राब मामले में गि’रफ्तार हुआ था।
डीएसपी ने बताया कि आइसक्रीम फैक्ट्री में विस्फो’ट को लेकर एफआईआर दर्ज है। आरो’पितों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस छापे’मारी कर रही है। श’राब धं’धे को लेकर भी स’ख्ती बरती जाएगी।
आइसक्रीम फैक्ट्री में कंप्रेसर विस्फो’ट में मौ’त को लेकर एफआईआर दर्ज है। घ’टना के चार दिन बाद भी संचालक रूपनंदन राय व उसका पुत्र कृष्णा पुलिस की पक’ड़ से दूर है। विदित हो कि हाद’से में म’रे ग्रामीण मोनू कुमार के परिजनों ने पिता व दो पुत्र पर एफआईआर दर्ज करायी थी। नामजद एक पुत्र अर्जुन कुमार का पुलिस अभिरक्षा में शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आइसक्रीम फैक्ट्री में विस्फो’ट मामले की जांच कर रही तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है। इसमें जांच टीम ने फैक्ट्री को अवै’ध बताया है। टीम ने बताया कि वहां फैक्ट्री संचालन को लेकर न तो विभाग से अनुमति ली गई थी और नहीं सुरक्षा के कोई उपाए थे।
Be First to Comment