मुजफ्फरपुर : आज पूरे दिन धूप और छांव का खेल चलते रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। दोपहर बाद कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है।
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग तथा एक्यूवेदर की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि आज की शाम और रात अपेक्षाकृत गर्म हो सकती है। देर रात को बारिश की संभावना भी है। अभी तापमान 29 डिग्री के आसपास है।
विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि आज अन्य दिनों की तरह आसमान साफ नहीं होगा। बादल छाए ही रहेंगे। इस बात की आशंका है कि दोपहर बाद बारिश हो सकती है। आसपास के जिलों में कहीं-कहीं तेज गरज के साथ बारिश होगी। इसलिए घर से बाहर निकलने वालों को सावधान किया गया है। वे बाहर जाते समय बारिश से खुद को बचाने के उपाय करके जाएं, अचानक बारिश शुरू होने की स्थिति में उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 15 मई तक की अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।
Be First to Comment