मुजफ्फरपुर : बरसात पूर्व हुई वर्ष से शहर में उत्पन्न हुए हालात ने शहरवासियों को डरा दिया है। वहीं जलजमाव से निजात को चल रही नगर निगम की तैयारियों की पोल भी खुल गई है। रविवार देर रात्रि से लेकर सोमवार सुबह तक हुई भारी बारिश से शहर के अधिकतर भाग जलजमाव का शि’कार हो गया। मो
तीझील एवं कल्याणी समेत शहर के कई इलाके बारिश के पानी में डूब गए। इससे लोगों को भारी परेशानी हुई। कल्याणी चौक व मोतीझील के अलावा स्टेशन रोड, केदारनाथ रोड, आम गोला रोड, बेला रोड, रामबाग रोड, कृष्णा सिनेमा हाल के सामने वाली सड़क, तिलक मैदान रोड, आमगोला रोड, चंद्रलोक चौक समेत कई इलाकों में जलजमाव से सड़क व नाला एक हो गए। क्लब रोड एवं मिठनपुरा में आधा दर्जन से अधिक गलियों में भी जलजमाव हो गया। इसके अलावा शहर के कई गली-मुहल्लों में बारिश को पानी जमा हो गया। कालीबारी रोड के साथ-साथ श्री कृष्ण श्याम पथ एवं बाला जी हनुमान मंदिर रोड में भी भारी जलजमाव हो गया।
सुखद पहलू यह रहा कि मोतीझील और कुछ इलाकों को छोड़ दे तो अधिकतर इलाकों से देर शाम तक बारिश का पानी निकल गया। बारिश से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय एवं महापौर ई. राकेश कुमार सक्रिय नजर आए। एक ओर जहां नगर आयुक्त ने जलजमाव से निपटने के लिए निगम की पूरी टीम को लगा दिया। वहीं महापौर ने शहर के आधा दर्जन इलाकों का भ्रमण कर हालात से अवगत हुए और समस्या से निजात दिलाने को निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि विवाद के कारण फरदो नाला की उड़ाही कार्य में विलंब हुआ। अभी रात-दिन काम चल रहा है। उम्मीद है कि बरसात पूर्व उड़ाही का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद मोतीझील में भी अधिक देर तक जलजमाव नहीं होगा। इसके अलावा जहां भी कमी दिखी उसे दूर किया जा रहा है।
वहीं महापौर ने कहा कि शहर के अधिकांश नालियों की उड़ाही कर ली गई है। आउटलेट की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण पानी को तेजी से निकासी नहीं हो पा रहा है। निगम अधिकारी इस पर ध्यान दें। नार्थ बिहार चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने उप मुख्यमंत्री एवं नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखकर शहर की हालात से अवगत कराया है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत नाला एवं सड़क का निर्माण धीमी गति से चल रहा है जिससे पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के मुख्य बाजार सूतापट्टी, मोतीझील, तिलक मैदान रोड में तीन माह से नाला का काम चल रहा है। इसके कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। हर तरफ नारकीय हालात है। इसके कारण व्यापारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। पत्र में उनसे निर्माण का कार्य तेजी से हो इसके लिए पहल करने का अनुरोध किया है।
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल मजीद एवं रेया अंसारी ने कहा कि जलजमाव एवं करंट से युवक की मौ’त के लिए जवाबदेही तय हो और दो’षी अधिकारियों के खिला’फ का’र्रवाई हो। साथ ही सरकार मृत’क युवक के स्वजन को हर्जा’ना दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम, स्मार्ट सिटी एवं बिजली विभाग बताए कि युवक की जा’न कैसे गई।
Be First to Comment