Press "Enter" to skip to content

दुल्हन बनने जा रही थी, तभी हुआ ‘छपाक’…. एक झट’के में सबकुछ तबा’ह हो गया

गोपालगंज : वह दुल्हन बननेवाली थी। शादी अगले महीने 9 जून को होनी थी. घर पर व्यापक तैयारी चल रही थी. मंगल गीत गाये जा रहे थे. उधर, प्यार में विफल सनकी युवक युवती की जिंदगी बर्बा’द करने की साजिश बुन रहा था। मकान के छत के रास्ते गांव का ही सनकी युवक अपने तीन साथियों के साथ आधी रात को पहुंचा था. तब युवती कमरे में सो रही थी। खिड़की से ते’जाब फें’ककर फ’रार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पी’ड़ित युवती की दोनों ही आंखों की रोशनी चली गई है और उसे गोरखपुर से लखनऊ रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को संदेह के आधार पर हिरा’सत में लिया है क्योंकि पी’ड़ित की मां ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवायी है। एसपी ने जांच और कार्रवाई के लिए एसआइटी का गठन किया है।

घट’ना सात मई की रात की है. पी’ड़ित युवती के चिल्लाने पर परिजनों की नींद खुली तबतक सनकी युवक फरा’र हो चुका था। आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

युवती के सभी परिजन गोरखपुर में इलाज में जुटे हैं, वहीं पुलिस ने पी’ड़िता की मां के बयान पर अज्ञात अपरा’धियों को अभियुक्त बनाया है। इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। एसआइटी ने तीन लोगों को हि’रासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। तेजा’ब कहां से आया और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इन तमाम बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि दो’षियों को किसी भी हाल में ब’ख्शा नहीं जायेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *