कोरोना वायरस : मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। 19 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 199 हैं। संक्रमण दर 0.37 फीसद और रिकवरी रेट 98.70 फीसद है। इधर, शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं। इसमें दो आइएएस व पुलिस सेवा के एक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में दी गई है। भोपाल में जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति संस्थान की सीईओ जीवी रश्मि की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक डीएसपी भी संक्रमित मिली हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28 नए केस आए हैं, वहीं 19 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 199, संक्रमण दर 0.37% और रिकवरी रेट 98.70% हैं।
हालांकि, यह राहत की बात है कि पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों की संख्या लगातार छह दिन तक बढ़ने के बाद अब स्थिर है। हर दिन मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा 30 से नीचे है। भोपाल में भी हर दिन पांच से कम संक्रमित ही मिल रहे हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 190 है। इनमें सात मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि, यह अच्छी बात है कि इनमें कोई गंभीर नहीं है और न ही आक्सीजन सपोर्ट पर है।
वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3207 नए मामले सामने आए। 3410 लोग ठीक हुए और 29 लोगों की मौत हुई है। अभी सक्रिय मामले 20403 हैं। देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले आठ प्रतिशत बढ़े हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि मौतें 40 प्रतिशत कम हुई है। बीते सात दिन में 23,320 केस पाए गए हैं, उससे पहले के हफ्ते में 21,643 मामले मिले थे। इसी तरह गत हफ्ते 221 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि उसके पहले के हफ्ते में 370 मौतें हुई थीं। विश्व स्तर पर केस 15 प्रतिशत और मौ’तें 24 प्रतिशत कम हुई हैं।
Be First to Comment