Press "Enter" to skip to content

BPSC 67th exam 2022 : लखीसराय में बीपीएससी परीक्षा के दौरान हार्ट अटै’क से परीक्षार्थी की मौ’त

बीपीएससी परीक्षा के दौरान रविवार को जिला मुख्यालय स्थित आरलाल कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर एक परीक्षार्थी की मौ’त हो गई। मृ’त परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के परसोई ओबरा कॉलोनी निवासी कुशेश्वर सिंह का पुत्र बनारसी सिंह (35) था।  बनारसी परीक्षा देने के दौरान बेहो’श होकर बेंच पर गिर गया। बेहो’शी की हा’लत से हो’श में लाने के लिए परीक्षा कक्ष में मौजूद वीक्षक एवं अन्य ने पानी का छींटा मारकर उसे होश में लाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी जब परीक्षार्थी को होश नहीं आया तो सदर अस्पताल कॉल करके एम्बुलेंस को बुलाया गया और उसे सदर अस्पताल भेजा गया।

वहां डाक्टर ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। परीक्षार्थी के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही डीएम संजय कुमार सिंह एवं एसडीएम संजय कुमार आनन फानन में सदर अस्पताल में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिर वे सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की। डीएम ने तत्काल बीपीएससी को मैसेज करके घटना के संबंध में जानकारी दी और मृ’तक का विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

परीक्षा समाप्त होने के बाद मृ’तक का बड़ा भाई कृष्णकांत सिंह जब परीक्षा केन्द्र पहुंचे तो उनको घ’टना की जानकारी मिली। इसके बाद वहां मौजूद एसडीएम उनको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में कृष्णकांत ने बताया कि दोनों भाई छह मई को पटना पहुंचे थे। वहां से लखीसराय आये और बाजार समिति के नजदीक एक होटल में ठहरे। बनारसी उनके साथ ही परीक्षा केन्द्र पहुंचा था। बनारसी को केंद्र पर पहुंचाकर वे होटल लौट गये। परीक्षा खत्म होने के बाद जब केन्द्र पर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली।

यूपी के परीक्षार्थी बनारसी के मौ’त के बाद जांच को पहुंचे डीएम ने बताया कि बनारसी का प्रश्न पत्र एवं आंसरशीट देखने पर पता चला कि बेहोश होने से पहले उन्होंने 36 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल कर लिया था। इसके बाद वह बेंच पर ही बेहोश हो गया, जिसे पानी का छींटा मारकर होश में लाने का प्रयास किया गया लेकिन होश नहीं आया।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *