बिहार के बेतिया में दहेज लोभियों ने कार के लालच में एक विवाहिता को मा’रपी;ट कर घर से निकाल दिया। बानूछापर ओपी के अवरैया तिवारी टोला में गुड़िया खातून उर्फ नसीमा खातून (22) पर ससुराल वालों ने यह जु;ल्म किया है। मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ओपी प्रभारी ने बताया कि गुड़िया खातून की शिका’यत पर उसके ससुराल वालों के विरु’द्ध एफ’आईआर दर्ज की गई हैं । पी’ड़िता के पति मोजाहिर अंसारी , ससुर समसुदीन अंसारी , सास नजबुल नेशा , ननद रोबिना खातून , शबराना खातून , बुलेट अंसारी और चनपटिया के बेतवनिया निवासी यनुस अंसारी को नामजद किया गया है । छा’नबीन कर दो’षी पाए गए लोगो को गिर’फ्तार किया जाएगा ।
एफआईआर में गुड़िया खातून ने बताया हैं कि वह रामनगर के मेघवल मठिया निवासी जाकिर अंसारी की बेटी हैं । 17 मार्च 2019 को उसकी शादी अवरैया तिवारी टोला निवासी मोजाहिर अंसारी से हुई। उसके दो बच्चे भी हुए। एक बच्चे की मौ’त इलाज के अभाव में हो गयी। उसे ससुराल में बराबर प्रता’ड़ित किया जाता था।
ससुराल वाले दहेज में चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहे थे। लेकिन उसके पिता इसके लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे। मना करने पर प्रता’ड़ना और बढ़ गया। बाद में उसे 11 अप्रैल 22 को मार’पीट कर घर से निकाल दिया गया ।
Be First to Comment