दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव को बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह किडनी रोग विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज के लिए भर्ती थे। तबीयत में सुधार होने और सभी जांच पहले से बेहतर नतीजे के साथ आने के बाद उन्हें 5 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
पहले मंगलवार 22 मार्च को लालू प्रसाद यादव को रांची से डॉक्टरों की सलाह पर एम्स की इमरजेंसी में लाया गया था। इस दौरान कुछ घंटे रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। एम्स दिल्ली से कुछ ही देर में छुट्टी मिलने के बाद वह रांची लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनकी तबीय’त फिर बिग’ड़ गई थी। उन्हें दोबारा 23 मार्च को एम्स अस्पताल ले जाकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद प्राइवेट वार्ड में भर्ती करने के बाद नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीपांकर भौमिक के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा था।
एम्स से छुट्टी मिलने के बाद लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। दो सप्ताह बाद डॉक्टर ने चेकअप के लिए फिर बुलाया है और पानी कम पीने की सलाह दी है। एक सप्ताह के बाद हम पटना जाएंगे। लेकिन डॉक्टर से पूछकर ही कोई काम करेंगे।
उन्होंने तेजप्रताप यादव से जुड़े प्रश्नों को लेकर कहा कि तेजप्रताप उनका बेटा है और वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वही उचित निर्णय ले सकते है। उन्होंने प्रशांत किशोर के बिहार में राजनीतिक जमीन तलाश करने को लेकर कहा कि वे देश में कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं और बिहार में उनके लिए कोई जगह नही है।
Be First to Comment