Press "Enter" to skip to content

पटना डबल म’र्डर : भाला मा’रकर चाचा-भतीजे की ह’त्या, जानें चौंका देने वाली वजह

पटना : जमीन पर ईंट रखने के वि’वाद में चाचा-भतीजे की भा’ला मा’रकर ह’त्या कर दी गयी। घट’ना पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र का जमालपुर बड़हिया गांव में बुधवार शाम साढ़े चार बजे हुई। घट’ना के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घाय’ल हो गया, जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में चल रहा है। मृ’तकों में भतीजा रोशन कुमार और चाचा रत्नेश उर्फ कैलू शामिल हैं। रत्नेश को सीने में जबकि रोशन को गले में भाला लगा है।

इधर, दोहरे ह’त्याकांड की खबर मिलते ही अथमलगोला थानेदार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। श’वों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शाम के वक्त जमालपुर बड़हिया गांव में दो पक्षों रोशन के पिता सत्येन्द्र सिंह व दूसरी ओर से अर्जुन सिंह और नागेंद्र उर्फ मनु सिंह के बीच जमीन पर ईंट रखने के विवाद में कहासुनी हुई।

सत्येंद्र ने नागेंद्र को जमीन पर ईंट रखने से मना कर दिया। इस बात को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार भाला से सत्येंद्र के बेटे रोशन और भाई रत्नेश पर वार कर दिया। भाला लगने से दोनों बुरी तरह ज’ख्मी हो गये। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान चाचा-भतीजे की मौ’त हो गयी। वहीं शिवम कुमार जख्मी है जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में चल रहा है।

दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक कहा’सुनी हुई। एक-दूसरे पक्ष के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद नागेंद्र उर्फ मनु और उसके साथ आये अन्य लोगों ने भाला से हमला करना शुरू कर दिया। अथमलगोला थानेदार के मुताबिक आरो’पितों की तलाश में छा’पेमारी की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *