Press "Enter" to skip to content

पटना : राज्यपाल व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया इस्कॉन मंदिर का लोकार्पण

पटना : राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को इस्कॉन मंदिर का लोकार्पण किया। मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना और राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आमलोगों के दर्शन के लिए इसे खोल दिया गया।

इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री

मंदिर का पट खुलने के बाद मुख्यमंत्री ने आरती-पूजन कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री का स्वागत इस्कॉन मंदिर प्रबंधन द्वारा फूल माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिंह भेंटकर किया गया।

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल »  BeforePrint News | Hyperlocal News Hindi

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007 में इस मंदिर का शिलान्यास किया गया था और वर्ष 2010 में निर्माण कार्य शुरू हुआ। इतने दिनों में मंदिर बनकर अब तैयार हुआ है तो मुझे आज काफी संतुष्टि हो रही है। आप सबों ने इस कार्यक्रम में मुझे बुलाया, इसके लिये मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं। मुझे यहां आकर काफी खुशी हो रही है। यह मंदिर बहुत अच्छा बनकर तैयार हुआ है। मंदिर का लोकार्पण हो गया है तो अब बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन और पूजा अर्चना करने आयेंगे।

पटना इस्कॉन मंदिर का हुआ लोकार्पण, उद्घाटन में शामिल हुए राज्यपाल और  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार -

उन्होंने कहा कि समाज में नई पीढ़ी के लोगों को यहां कई प्रकार की जानकारियां और शिक्षा मिलेगी। समाज में एकता और भाईचारे का संदेश जायेगा। आपस में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, ये आप सब उपदेश देते हैं, यह बड़ी बात है।

इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री –  UB INDIA NEWS

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधायक नंदकिशोर यादव, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह, इस्कॉन के जय पताका स्वामी गुरु महाराज, लोकनाथ स्वामी महाराज, गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज, महाविष्णु स्वामी महाराज, भक्त पुरुषोत्तम स्वामी महाराज, पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास सहित अन्य संतगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्घालु उपस्थित थे।

biggest iskcon temple open door common man also be able to see cm nitish  kumar inaugurated rdy | बिहार के सबसे बड़ा इस्कान मंदिर का खुला पट, आम आदमी  भी कर सकेंगे

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *