Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया : जमीन वि’वाद में जेसीबी की एंट्री, जब’रन तो’ड़ा मकान; पुलिस को फोन करता रहा पी’ड़ित

पूर्णिया जिले के हाट सहायक थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में जमीनी वि’वाद में एक व्यक्ति का घर जेसीबी से ढ’हाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पी’ड़ित ने हाट सहायक थाने के पुलिस को लिखित शि’कायत दी है।

purnia news jcb entry in land dispute forcibly demolished house victim  called police personnel but did not get any help - Purnia News: जमीन विवाद  में जेसीबी की एंट्री, जबरन तोड़ा मकान;

घ’टना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह में नेवालाल चौक ब्रजेश नगर में रहने वाला एक व्यक्ति जेसीबी लेकर सुभाष नगर स्थित एक व्यक्ति के घर पर आया और उनका आधा घर जेसीबी से तो’ड़ कर त’हस-न’हस कर दिया।

तीन घंटे से अधिक समय तक जेसीबी से घर तो’ड़ा गया। इस मामले को लेकर कई बार सहायक थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर फोन भी किया गया, लेकिन पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। इसे लेकर लोगों में आ’क्रोश है। पी’ड़ित व्यक्ति की पुत्री की शादी अगले माह होने वाली थी। इस वजह से उनके घर में 10 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवर रखे थे, जिन्हें लू’ट लेने को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है।

बताया जाता है कि जमीन निबंधन करने को लेकर पीड़ि’त व्यक्ति द्वारा कई बार कहा जा रहा था। लेकिन अब उक्त व्यक्ति जमीन देने से मना कर रहा है। वह उनपर जमीन खाली करने को लेकर दबाव बना रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जेसीबी से घर ढहा’ने, 10 लाख रुपए लू’टने और सोना-चांदी ले जाने को लेकर आवेदन दिया गया है। मामला दर्ज कर कानूनी कार्र’वाई की जा रही है। सदर एसडीपीओ  ने बताया कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। मामला दर्ज कर कठो’र कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *