उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर के धरमपुर से 75 लाख की शरा’ब ज’ब्त की है। श’राब की खेप ओडिशा नंबर के कंटेनर ट्रक के अंदर बने तहखाने से छि’पाकर रखी थी। कुल 173 कार्टन शरा’ब ज’ब्त की गई। इसमें एक कार्टन बी’यर भी है। कंटेनर पर डाक पार्सल लिखा था।
टीम ने मौके से चालक सह कंटेनर मालिक धर्मपुर के रघुनाथ सहनी को गिर’फ्तार किया है। उसके खि’लाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंटेनर से शरा’ब की खे’प पहुंची है, जिसे मीनापुर में अनलोड किया जाना है। विशेष टीम का गठन कर छापे’मारी की गई।
इस दौरान धरमपुर से डाक पार्सल लिखे कंटेनर से श’राब ब’रामद की गई। पूछताछ के दौरान चालक ने उत्पाद विभाग को बताया कि वह असम से श’राब की खे’प लेकर आया था। इसे मीनापुर में अनलोड करने की तैयारी में था। शरा’ब को रात के अंधेरे में सुन’सान जगह पर छोटे वाहनों से ढोया जाना था।
चालक ने पूछताछ में उत्पाद विभाग को मीनापुर के एक बड़े धं’धेबाज का नाम बताया है। कहा कि उसने उसे एक लाख रुपये देने का ला’लच दिया था। 50 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे। शेष रुपये काम पूरा होने के बाद देने की बात कही थी। उसने असम के एक धं’धेबाज से सेटिंग कर रखी थी। मीनापुर के धं’धेबाज ने कहा था कि वहां जाकर उसका नाम बोलना है। कंटेनर पर श’राब लो’ड कर दी जाएगी। उसने बताया कि वह पहले भी चार बार दूसरे प्रदेश से श’राब की खेप मुजफ्फरपुर ला चुका है।
Be First to Comment