स्वास्थ्य ने साथ दिया तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद अब पटना से ही बैठ कर अपनी पार्टी चलाएंगे। डॉक्टरों ने इजाजत दी तो वह इस महीने की अखिरी तारीख को पटना में होंगे। चारा घोटाले के सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। लिहाजा अब पटना रहने में स्वास्थ्य के अलावा कोई बाधा नहीं है।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि सबकुछ डॉक्टरों की सलाह पर निर्भर करता है। अगर दिल्ली से बाहर जाने की इजाज डॉक्टर देते हैं तो लालू प्रसाद 30 अप्रैल को पटना आ सकते हैं।
झारखंड हाईकोर्ट ने अंतिम मामले में लालू प्रसाद को 22 अप्रैल को जमानत दे दी थी। बेल बॉन्ड भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत से उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
लिहाजा जेल से रिहा होने को लेकर प्रक्रिया गुरुवार तक पूरी हो जाएगी। रिहा होने के बाद लालू प्रसाद को डॉक्टरों की सलाह और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली एम्स से मीसा भारती के आवास पर ले जाया जाएगा। उसके बाद 30 अप्रैल को वह पटना आ सकते हैं।
Be First to Comment