मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर में बैंक शाखा खोलने समेत कई मुद्दों को लेकर उठा विवा’द गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय तक पहुंच गया। यहां एक निजी दौरे पर आए मंत्री ने भी मामले को गंभी’रता से लेते हुए सीधे गरीबनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष व प्रमंडलीय आयुक्त मिहिर कुमार सिंह से फोन पर बात की।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में बैंक की शाखा नहीं खोली जाए। महज एक खाता के लिए बैंक की शाखा की जरूरत ही नहीं। बेहतर होगा कि पास की किसी शाखा में खाता खोला जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, “कमिश्नर साहब, मैं आपके अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं करना चाहता। बेहतर होगा आप मंदिर परिसर में बैंक की शाखा नहीं खुलवाएं। अगर आप इसे नहीं रोकेंगे तो मैं रोक दूंगा।”
इसके आगे पूजा की राशि को लेकर मंत्री ने आप’त्ति जताई। कहा, गरीबनाथ मंदिर में गरीब भी पूजा कराने जाते हैं। ऐसे में एक साधारण पूजा के लिए पांच सौ रुपये लिया जाना उचित नहीं है। गरीब के लिए राशि कम किए जाने की बात पर कहा, पूजा के लिए अब आधारकार्ड देखना ठीक नहीं है। बेहतर होगा कि यह राशि कम कर दें।
अंत में उन्होंने विवा’द को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर भी आयुक्त से बात की। उन्होंने कहा, आपसी समझौता पत्र तैयार कर इसे ख’त्म कराएं। अगर मंदिर में कोई भ्र’ष्टाचार को बढ़ावा देता है तो उसकी मानीटरिंग करें। दो’षी लोगों पर कार्रवाई करें।
केंद्रीय राज्यमंत्री के होटल पार्क पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिका’यतों की झ’ड़ी लगा दी। गरीबनाथ मंदिर न्यास की ओर से की गई प्राथमिकी पर ही चर्चा होती रही। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के अलावा पार्टी के नेताओं ने मामले को मंत्री के संज्ञान में दिया। इसके बाद उन्होंने आयुक्त से बात की। इसके अलावा विधि एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार से भी विवा’द को समाप्त करने का आग्रह किया।
Be First to Comment