राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की अमर कॉलोनी मार्केट में मंगलवार दोपहर को भीष’ण आ’ग लग गई। आ’ग की सूचना मिलते ही दम’कल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर कड़ी मश’क्कत के बाद आ’ग पर काबू पा लिया। अभी तक किसी के ह’ताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे अमर कॉलोनी मेन मार्केट की दुकान सी-15 में आ’ग लगने की कॉल मिली थी।
दमक’ल की कुल 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अब आ’ग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। आग इतनी भया’नक थी कि इसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपे’ट में ले लिया।
दिल्ली फायर सर्विस के असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि आ’ग पर काबू पा लिया गया है। आ’ग संभवत: दुकानों के सामने लगे साइनबोर्ड में बिजली की खरा’बी के कारण लगी है। लगभग 4-5 दुकानें और 3-4 घर आ’ग के संपर्क में आ गए थे।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में जोगा बाई एक्सटेंशन के बाटला हाउस में करीब 35 झुग्गियों में आ’ग लग गई थी।
Be First to Comment