Press "Enter" to skip to content

Muzaffarpur Smart City में फिर ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्व’स्त, जाम से जूझ’ते शहरवासी

मुजफ्फरपुर शहर में एक बार फिर स्मार्ट सिटी के निर्माण ने ट्रैफिक पर ब्रेक लगा दिया हैं। सोमवार की दोपहर हरिसभा चौक से अघोरिया बाजार चौक तक भीषण जाम लग गया।

Muzaffarpur News Update; Heavy traffic jam at 6 main points of city, many ambulances also got stuck | शहर के 6 मेन प्वाइंट्स पर लगा भीषण जाम, कई एंबुलेंस भी फंसीं; ट्रैफिक

आमगोला ओवरब्रिज पर पैदल निकलने तक का रास्ता नहीं बचा। जाम में खासकर स्कूली छात्र, स्कूल वैन, एंबुलेंस, ई-रिक्शा, कार आदि फं’से रहे। इस दौरान जाम छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गये, लेकिन, जाम क्लियर नहीं कराया जा सका।

Muzaffarpur News Update; Heavy traffic jam at 6 main points of city, many ambulances also got stuck | शहर के 6 मेन प्वाइंट्स पर लगा भीषण जाम, कई एंबुलेंस भी फंसीं; ट्रैफिक

दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक हरिसभा चौक से अघोरिया बाजार रोड में जाम रहा। इस दौरान ट्रैफिक रेंगती रही। दूसरी ओर, देर शाम ब्रह्मपुरा से लक्ष्मी चौक में यातायात धीमा रहा। महेश बाबू चौक, जूरन छपरा, डीएम आवास मोड़ व इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड इलाके में भी रुक-रुककर जाम लगता रहा।

मुजफ्फरपुर के भीषण जाम में फंसे लोग, ब्रह्मपुरा से लेकर जुरण छपरा तक महाजाम - Muzaffarpur News

नाला-सड़क निर्माण कार्य ने आम नागरिकों की मुसीबत बढ़ा दी हैं।  सुतापट्टी, टावर, सरैयागंज इलाके में भी शाम भीषण जाम के कारण यातायात ठप रहा। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ट्रैफिक थाने के थानेदार ने बताया कि स्मार्ट सिटी निर्माण की वजह से जाम लगा। ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम छुड़ाया और यातायात सुचारू किया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *