मुजफ्फरपुर : करजा थाना क्षेत्र के द्वारिकानाथपुर स्थित चौर में रविवार की दोपहर शा’र्ट स’र्किट से आ’ग लग गई। इसमें कई बीघे खेत में तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह ज’लकर रा’ख हो गई। बताया गया कि उक्त चौर में गेहूं की फसल काट कर खेत में ही छोड़ी गई थी। वहीं कुछ फसल खेत में ही खड़ी थी।
किसान दौनी करवाने वाले थे। तबतक दोपहर में अचानक बिजली की शा’र्ट सर्कि’ट से आ’ग लग गई। करीब सात बीघा में लगी गेंहू की फसल पूरी तरह जल’कर रा’ख हो गई। आ’ग लगने पर आसपास के लोग जुटे। तबतक आ’ग की ल’पटें तेज हो गई थी। तेज पछुआ हवा के कारण आ’ग तेजी से फै’लती चली गई।
इसकी सूचना करजा थाना व दम’कल की टीम को दी गई। स्थानीय लोग आ’ग पर काबू पाने में लगे रहे। दमकल देर से पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों व दमकल के प्रयास से आ’ग पर काबू पाया गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि चौर से होकर बिजली के हाईटेशन तार गया हुआ है। दोपहर में बिजली के तार पर पक्षी के बैठने से अचानक शा’र्ट स’र्किट हुई। चौर के अगल-बगल में घर है। हालांकि घर तक आ’ग नहीं पहुंची।
वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है। कृषि अधिकारी व अंचल के द्वारा इसका जांच की जा रही है। प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
Be First to Comment