Press "Enter" to skip to content

गोरखपुर से मुजफ्फरपुर लाई जा रही श’राब की बड़ी खे’प ज’ब्त, दो त’स्कर गिर’फ्तार

मुजफ्फरपुर : गोरखपुर से ट्रेन से शरा’ब की खेप लेकर पहुंचे दो त’स्करों को जीआरपी के गश्ती दल ने माड़ीपुर पुल के समीप द’बोच लिया। उनके पास से दर्जनों बोतल व्ही’स्की और बी’यर बरा’मद की गई।

दिल्ली से मुजफ्फरपुर आई शराब की खेप जब्त; सीट, डिक्की और छत में बने तहखाने  में मिली बोतलें | Muzaffarpur News; Consignment of liquor from Delhi  seized; Bottles found in seat, trunk

गिर’फ्तार युवकों में यूपी के देवरिया जिला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा ढाला भीखमपुर गांव निवासी शुभम गुप्ता तथा मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र का चौमुख गांव निवासी मुकुल कुमार बताया गया है। दोनों के पास से ट्रेन का टिकट भी नहीं मिला है।

बताया जाता है कि ट्रेन से उतरकर दोनों माड़ीपुर पुल से गुजर रहे थे। जीआरपी के गश्ती दल को देखते ही दोनों भा’गने लगे। दोनों को दौड़ कर पकड़ लिया गया। उनके बैग में व्ही’स्की और बी’यर की बोत’लें मिलीं। वहीं जीआरपी ने लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से एक युवक को 13 बोतल शरा’ब के साथ गि’रफ्तार किया। उक्त युवक लालू महतो मीनापुर थाना क्षेत्र के वासुदेव छपरा गांव निवासी बताया गया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर सदर थाने की पुलिस ने शेरपुर स्थित एक होटल के पीछे छापे’मारी कर मिला’वटी श’राब ज’ब्त की। इस दौरान वहां से महिला धं’धेबाज को पकड़ा गया।  पूछताछ में उसकी पहचान बोचहां बाजिदपुर मझौली निवासी सरस्वती देवी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर धं’धेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

liquor ban in bihar large consignment of liquor recovered in patna 32  corton english liquor scorpio seized - Liquor ban in Bihar: पटना में शराब  की बड़ी खेप बरामद, स्कॉर्पियो समेत 32

बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि होटल की आ’ड़ में मि’लावटी श’राब का धं’धा किया जा रहा है। उक्त होटल में ज्यादातर ट्रक चालक ही खाना खाते है। सूचना के बाद पुलिस ने छापे’मारी कर वहां से नौ सौ एमएल मिलाव’टी शरा’ब ज’ब्त की। पुलिस को देख आरो’पित महिला भा’गने लगी। इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने ख’देड़कर उसे दबो’च लिया। पूछताछ में पता चला कि उसके साथ और कई महिलाएं शरा’ब के धं’धे में शामिल हैं। पुलिस उसकी निशा’नदेही पर छापे’मारी कर रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *