दरभंगा : मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे गांव से गत 20 अप्रैल की रात बारात लेकर जा रही बस के झंझारपुर के नजदीक एनएच 57 पर दुर्घ’टना हो जाने से बस में सवार दो बारातियों की की मौ’त मौके पर ही हो गई जबकि घा’यल लोगों का इलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा है।
घट’ना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजे निवासी रामगुलाम यादव के पुत्र की शादी में लोग बस से बारात ले जा रहे थे। इसी बीच एनएच 57 पर समिया ढाला से आगे मोहना के नजदीक झंझारपुर में सड़क पर खड़े ट्रक से बस की ट’क्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौ’त हो गई जबकि एक घाय’ल बाराती की स्थिति गं’भीर बताई जा रही हैं।
घ’टना के बाद बारातियों में काफी अफरात’फरी हो गई तथा अन्य वाहनों से लोगों द्वारा घा’यलों को पहले मनीगाछी पीएचसी लाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कामेश्वर ठाकुर (60) की मौ’त पहले हो चुकी थी जबकि 7 घा’यलों को प्रारंभिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चनौर के विनोद राम के पुत्र मनोहर राम तथा समरूल के पुत्र इरफान फोटोग्राफर थे जो शादी की फोटो ग्राफी करने जा रहे थे। इनका किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। राजे निवासी व पूर्व उप प्रमुख यशोदानंद झा ने बताया की पूरे गांव में मा’तम पस’रा हुआ है। गांव के एवं परिवार के लोग अभी डीएमसीएच में ही हैं। लोग कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
Be First to Comment