बिहार : बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र में जा’ली नोट कारोबार का उद्भेदन हुआ है। जा’ली नोट के हे’रा फे’री के मामले में चौतरवा पुलिस ने एक कारोबारी को गिर’फ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दूसरे कारोबारी की गिर’फ्तारी के लिए लगातार छापे’मारी कर रही है।
चौतरवा थानाध्यक्ष ने बताया की थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर गांव निवासी शिवराज यादव के पड़ोसी सुनील यादव तथा चंदरपुर बकवा निवासी संतोष यादव ने 19 अप्रैल को 43 हजार 5 सौ रूपये राजू कुशवाहा के फोन पर शिवराज यादव ने डाल दिया। उक्त राशि दूसरे दिन नकद 43 हजार 5 सौ रूपये शिवराज यादव को दे दिया।
राशि को जब शिवराज यादव पतिलार के स्टेट बैंक शाखा में डालने गया तो बैंक कर्मी ने जा’ली नोट बताकर लौटा दिया। जा’ली नोट होने की जानकारी मिलते ही शिवराज यादव चौतरवा थाना पहुंचा।
जहां थानाध्यक्ष से आपबीती सुनाते हुए जा’ली नोटों की हे’राफेरी में शामिल नवलपूर थाना क्षेत्र के सानी बरवा निवासी धनजय यादव तथा बथवरिया थाना क्षेत्र के नवगावा निवासी अमित सिंह के विरु’द्ध एफ’आईआर दर्ज कराया है। उन्होंने बताया की एफआईआर में त्वरित कारवाई करते हुए सानी बरवा के धनंजय यादव को गि’रफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दूसरे आरो’पी की गिर’फ्तारी के लिए छापा’मारी किया जा रहा। उन्होंने बताया की शिवराज यादव ने थाना में पांच सौ की 87 जा’ली नोट थाना में जमा कर दिया है।बता दें, एक माह पूर्व में बथवरीया थाना क्षेत्र के जैनी टोला गांव में भी जा’ली नोट की हेरा’ फेरी में एक सीएसपी संचालक प्रीतम सिंह भी जेल जा चुका है। पतिलार जा’ली नोट की हे’रा फेरी भी बथवरिया से ही जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है।
Be First to Comment