मुजफ्फरपुर : निर्माण कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण बुधवार को यात्रियों को भारी परे’शानी झे’लनी पड़ी। आधा दर्जन ट्रेनें तीन से लेकर पांच घंटे तक विलं’ब से आयीं। इस कारण हजारों यात्री सुबह से लेकर रात तक जंक्शन पर फं’से रहे।
ट्रेनें विलंब होने के कारण यात्री जरूरी कामकाज नहीं कर सके। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब व मध्य प्रदेश जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलं’ब होने से दिनभर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भी’ड़ से बानी रही।
ट्रेनें रेलवे की ओर से तय विलं’ब की अवधि से अधिक देर से जंक्शन पर आयीं। वहीं नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के बदले हाजीपुर, शाहपुर पटोरी व बछवाड़ा के रास्ते रवाना हुई।
यह ट्रेन मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर जंक्शन पर र’द्द रही। इससे सहरसा व आसपास के इलाकों की ओर जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा स्थ’गित करनी पड़ी। बता दें कि 18 से 30 अप्रैल तक अलग-अलग समय के लिए ट्रैफिक ब्लॉ’क लिया गया है।
विलं’ब होने वाली प्रमुख ट्रेनें :-
- अप शहीद एक्सप्रेस 5.00 घंटे
- अप गोंदिया एक्सप्रेस 4.00 घंटे
- डाउन मौर्य एक्सप्रेस 3.30 घंटे
- डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस 3.15 घंटे
Be First to Comment