वाराणसी में गुरुवार को भीष’ण विस्फो’ट से चार लोगों की मौ’त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मर’ने वालों में बिहार के पिता-पुत्र शामिल हैं। दोनों बिहार के अररिया के रहने वाले थे। सीएम योगी ने हा’दसे पर दु’ख जताते हुए मृ’तकों के परिवार को चार-चार लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।
घ’टना भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के अशफाक नगर में घनी आबादी के बीच स्थित एक मकान के कमरे में शॉ’र्ट स’र्किट से हुई। बं’द कमरे में चारों जिंदा ही झुल’सकर म’र गए।
मृ’तकों की पहचान पिता आरिफ अहमद और पुत्र मोहम्मद शाबान के रूप में हुई हैं। जो वाराणसी में साड़ी की पैकेजिंग का काम करते थे। यहां किराए का कमरा लेकर साड़ियों की पैकेजिंग करते थे। गुरुवार दोपहर भी साड़ी की पैकेजिंग कर रहे थे।
कमरे में दो दरवाजे थे दोनों दरवाजे बंद थे। एक दरवाजे के पास शा’र्ट स’र्किट से आ’ग लगी। आ’ग साड़ियों के गट्ठर तक जा पहुंची और कुछ ही मिनटों में आ’ग ध’धक उठी। दूसरा दरवाजा भी खोलने का मौका नहीं मिला। ची’ख-पुका’र सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक चारों की मौ’त हो गई थी।
घ’टना पर सीएम योगी ने गहरा दु’ख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने राज्य आ’पदा निधि से सभी मृ’तकों के परिजनों को 4-4 लाख राहत राशि देने का निर्देश दिया है।
Be First to Comment