Press "Enter" to skip to content

वाराणसी में साड़ी कारखाने में लगी भी’षण आ’ग, बिहार के बाप-बेटे समेत 4 लोगों की मौ’त

वाराणसी में गुरुवार को भीष’ण विस्फो’ट से चार लोगों की मौ’त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मर’ने वालों में बिहार के पिता-पुत्र शामिल हैं। दोनों बिहार के अररिया के रहने वाले थे। सीएम योगी ने हा’दसे पर दु’ख जताते हुए मृ’तकों के परिवार को चार-चार लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।

fire broke out in sari polish factory due to short circuit in varanasi slt  | साड़ी पालिश के कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायर बिग्रेड के 3 जवान  सहित 5 झुलसे

घ’टना भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के अशफाक नगर में घनी आबादी के बीच स्थित एक मकान के कमरे में शॉ’र्ट स’र्किट से हुई। बं’द कमरे में चारों जिंदा ही झुल’सकर म’र गए।

साड़ी पॉलिश के कारखाने में लगी आग: तेज आवाज के बाद काला धुआं और लपटें,  चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर - Varanasi News

मृ’तकों की पहचान पिता आरिफ अहमद और पुत्र मोहम्मद शाबान के रूप में हुई हैं। जो वाराणसी में साड़ी की पैकेजिंग का काम करते थे। यहां किराए का कमरा लेकर साड़ियों की पैकेजिंग करते थे। गुरुवार दोपहर भी साड़ी की पैकेजिंग कर रहे थे।

कमरे में दो दरवाजे थे दोनों दरवाजे बंद थे। एक दरवाजे के पास शा’र्ट स’र्किट से आ’ग लगी। आ’ग साड़ियों के गट्ठर तक जा पहुंची और कुछ ही मिनटों में आ’ग ध’धक उठी। दूसरा दरवाजा भी खोलने का मौका नहीं मिला। ची’ख-पुका’र सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक चारों की मौ’त हो गई थी।

घ’टना पर सीएम योगी ने गहरा दु’ख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने राज्य आ’पदा निधि से सभी मृ’तकों के परिजनों को 4-4 लाख राहत राशि देने का निर्देश दिया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *