Press "Enter" to skip to content

एक बार फिर कोरोना का खौ’फ : गाजियाबाद के साथ ही नोएडा के एक निजी स्कूल में छात्र भी मिले संक्र’मित

कोरोना संक्र’मण एक बार फिर से अपना असर दिखाने लगा है।मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल में कुछ छात्र कोरोना संक्र’मित मिले हैं। तीन कक्षाओं के बच्चो में पुष्टि होने के बाद स्कूल में हल’चल बढ़ गई है। स्कूल प्रबंधन ने अन्य छात्रों के परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी है।

एक बार फिर कोरोना का खौफ : नोएडा के एक स्कूल की कक्षाओं में कई छात्र  संक्रमित, गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच बच्चे पॉजिटिव - Noida News

स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को सर्कुलर भेजा गया है। बताया कि कक्षा 9वीं (सेक्शन ई), 12वीं (सेक्शन बी) और कक्षा 12वीं (सेक्शन डी) में कुछ छात्र कोरोना संक्र’मित मिले हैं। तीनों कक्षाओं में चल रही ऑफलाइन पढ़ाई 13 अप्रैल तक स्थगित कर दी है।

two corona positive children found in greater noida west school health  department sent samples of 124 people for test - ग्रेटर नोएडा: स्कूल में  मिले कोरोना पॉजिटिव दो बच्चे, विभाग ने 124 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे

अभिभावकों से अपील की गई है कि किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आएं तो उनकी जांच कराएं। आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्कूल भेजें। उधर, मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अनभिज्ञता जताई है।

Students found corona positive in Noida private school after Ghaziabad -  फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, गाजियाबाद के साथ ही नोएडा के एक निजी स्कूल  में छात्र भी मिले संक्रमित

वहीं, गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। इंदिरापुरम के स्कूल के दो और वैशाली सेक्टर-6 स्थित स्कूल के तीन छात्र पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी दी है। साथ ही तीन दिन के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने से प्रदेश सरकार ने अधिकतर पाबं’दियां हटा दी हैं। ऐसे में जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल खुल गए हैं। इसी बीच बच्चों के बीच संक्रमण फैलने का खत’रा मंड’राने लगा है। 

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *