Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर वासियों के लिए खुशखबरी : अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बनेगा पुल, केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

खुशखबरी : मुजफ्फरपुर में जल्द ही अखाड़ाघाट पुल के समानांतर एक और उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। केंद्रीय सड़क निधि योजना से बननेवाले इस पुल की मंजूरी मिलने के साथ राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है। 600 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर 42.77 करोड़ की लागत आयेगी।

Operation of stopped vehicles at Akhara Ghat bridge - VIDEO: अखाड़ाघाट पुल  पर रोका गया वाहनों का परिचालन

मिली जानकारी के मुताबिक, अखाड़ाघाट पुल पर पूर्वी छोड़ पर बनने वाले इस पुल के निर्माण को लेकर करीब दो साल पहले जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। जिले के 35 साल बाद के आबादी और बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए इसका निर्माण कराया जायेगा। बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल निर्माण का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा था। इसके बाद पुल निर्माण निगम ने मिट्टी की जांच करायी थी। पुराना पुल काफी संकीर्ण और आउटडेटेड हो गया है। शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाली अखाड़ाघाट पुल पर हर दिन जाम लगता है। खास तौर पर लग्न व पर्व के मौसम में इस पुल से गुजरना मुश्किल हो जाता है। वाहनों की लंबी कतार में स्कूली बस से लेकर एंबुलेंस तक फंसी रहती है। स्थिति यह हो जाती है कि पुल पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जीरोमाइल की ओर से आने वाले लोग तीन चार किमी घूमकर दादर पुल बैरिया होकर शहर में आते हैं।

Akhaghat bridge of Muzaffarpur jammed for flood relief commotion -  मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट पुल को बाढ़ राहत के लिए किया जाम, हंगामा

उत्तर पूर्वी क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए यह पुल काफी सुविधाजनक हो जायेगा। सरैयागंज टावर होकर शहर जाने वाले लोग अब आसानी से दो पुल होकर आ जा सकते है। वहीं तीसरा पुल से बनारस बैंक चौक होकर आ जा सकेंगे।  मालवाहक वाहनों के लिए भी यह पुल काफी कारगर हो जायेगा। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अखाड़ाघाट के समानांतर पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से राशि स्वीकृत कर दी गयी है. 42.77 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण होगा। चंदवारा पुल को भी जल्द चालू किया जायेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *