पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज हो रही वृद्धि से आम जनता का बजट गड़बड़ा गया है। इसका असर दूसरे उत्पादों व खाद्य पदार्थों पर भी पड़ा है। तो वहीं ट्रांसपोर्ट कारोबारी भी परेशान हैं।
पेट्रोलियम पदार्थों के साथ टोल शुल्क, वाहन फिटनेस, बीमा भी महंगा हो गया है। इससे ट्रांसपोर्टर नुकसान होने की बात कह रहे हैं और अब मालभाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर 10 से 15 फीसदी तक भाड़े में इजाफा करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि बैठक कर इस पर फैसला लेने की बात कही जा रही है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में रोज हो रही वृद्धि से माल भाड़े में इजाफा होना तय है। ऐसे में पहाड़ों को हल्द्वानी से होने वाली सब्जी, फल, राशन सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई पर असर पड़ेगा।
ढुलाई को प्रति कुंतल मालभाड़ा बढ़ने से प्हल्द्वानी से सप्लाई होने वाली वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हो जाएगा। तो वहीं पहाड़ से आने वाली सब्जियों की कीमत मैदानी क्षेत्रों में भी अधिक हो जाएगी। चौतरफा महंगाई की मार झेल रही जनता पर इससे और बोझ पड़ेगा। इधर, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर इकाई ने पिछले साल 16 जून को मालभाड़ा बढ़ाने का फैसला लिया था। तब 10 फीसदी किराया बढ़ाया गया था। लेकिन, अब स्थिति बदल चुकी हैं।
इन रूटों पर अनुमानित भाड़ा
रूट वर्तमान भाड़ा अनुमानित नया
नैनीताल 70 77 से 80.5
अल्मोड़ा 80 88 से 92
रानीखेत 80 88 से 92
बागेश्वर 110 121 से 126.5
चम्पावत 130 143 से 149.5
पिथौरागढ़ 150 165 से 172.5
डीडीहाट 160 176 से 184
धारचूला 200 220 से 230
मुनस्यारी 200 220 से 230
थल 150 165 से 172.5
डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। हमें नुकसान झेलना पड़ रहा है और अब भाड़ा बढ़ाने पर विचार किया है। अंतिम फैसला बैठक में लिया जाएगा। रोजाना डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है और परिवहन विभाग ने विभिन्न शुल्क बढ़ा दिए हैं। काफी नु’कसान हो रहा है और भाड़ा बढ़ाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। 15 फीसदी तक किराया बढ़ाने का विचार है।
Be First to Comment