सुपौल जिले के सदर थाना के पीपरा खुर्द के छपकाही गांव में पिछले कई दिनों से पक्षी म’र रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पक्षियों की मौ’त त’ड़प- त’ड़प कर हो रही है। म’रने वाले पक्षियों में कुछ कौवे, लोगों द्वारा पाले गए बत्तख और कुछ मुर्गियां भी शामिल हैं।
पक्षियों के म’रने की घ’टना को लेकर ग्रामीणों में दह’शत है। उन्हें ब’र्ड फ्लू’ फैल जाने की आशंका है। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने भी जाकर जांच की।
हालांकि वन विभाग फिलहाल बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौ’त होने की बात से इं’कार कर रहा है। डीएफओ ने बताया कि गांव में लगभग एक दर्जन पक्षियों की मौ’त हुई है। वन विभाग के कर्मचारी वहां गए थे। डॉक्टर को भी मृ’त पक्षियों की जांच करने को कहा गया है। प्रथम दृ’ष्टया बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौ’त नहीं होने की बात सामने आ रही है।
डॉक्टर के अनुसार न्यूरिटिक बीमा’री की वजह से उनकी मौ’त हो रही है। यह बी’मारी खान-पान से जुड़ी है। वैसे मृ’त पक्षियों के पोस्ट’मार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
उधर, ग्रामीणों के अनुसार अब तक दर्जनों बत्तख और मुर्गियों की मौ’त हो रही है। कई कौवों को तड़प’ते हुए पेड़ से नीचे गि’रते हुए देखा गया है। स्थानीय पशु चिकित्सकों की दवा काम नहीं कर रही है।
Be First to Comment