Press "Enter" to skip to content

बिहार : वाहन जां’च के दौरान इस जिले में बरा’मद हुए पांच करोड़ रुपए, चौक’न्नी हुई जां’च एजेंसियां

बिहार के गोपालगंज में कार से करोड़ों रुपये कैश बरा’मद होने के मामले में स्पेशल टीम कैश बरा’मदगी मामले में चार राज्यों का कनेक्शन खंगाल रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है, जो राजस्थान के अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाकर जांच करेगी।

cash worth crores found from a car in gopalganj three arrested including  driver police engaged in investigation asj | गोपालगंज में एक कार से मिला  करोड़ों में कैश, ड्राइवर समेत तीन गिरफ्तार, वहीं, इस मामले में कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। कुचायकोट पुलिस ने रविवार को कार में ले जा रहे साढ़े तीन करोड़ कैश के साथ प’कड़े गए बीकानेर के दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन इनकम टैक्स टीम ने जांच की। हालांकि अभी तक कैश के सोर्स का पता नहीं चल सका है। सफेद रंग की ईको कार से मिले साढ़े तीन करोड़ कैश की हाई लेवल इन्क्ववॉयरी शुरू हो गयी है। इतनी बड़ी रकम पहली बार गोपालगंज में बरा’मद की गयी है लिहाजा पुलिस टेरर फंडिग, हवाला कारोबार और टैक्स चो’री इन तीनों बिंदुओं से जोड़कर जांच शुरू की है। एसपी के मुताबिक जांच पूरी होने के बाद पता चल पायेगा कि इतनी बड़ी रकम को किस काम के लिए ले जाया जा रहा था और इस पैसे का सोर्स क्या है। गिर’फ्तार दोनों युवकों से पूछ’ताछ में पता चला है कि लखन‍ऊ में कार में खुफिया तह’खाना बनाकर 500-500 रुपये की गड्डियों में कैश को रखा गया था और इसको बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी लेकर जाना था। दरअसल नेशनल हाइवे 27 (एनएच-27) के रास्ते लग्जरी गाड़ियों से कैश लेकर जाने का यह पहला मामला नहीं है।  इससे पहले बीते छह मार्च को फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर में भी एक कार में छिपाकर ले जाए जा रहे डेढ़ करोड़ रुपये कैश मिले थे. इस मामले में तीन लोगों की गिर’फ्तारी हुई थी। लेकिन यह कैश किसका था, इसका खु’लासा नहीं हो सका। हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि इसके ठीक 21 दिनों के बाद कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर ईको कार से साढ़े तीन करोड़ रुपये कैश बराम’द किया गया। जिसके बाद माना जा रहा है कि गोपालगंज से होकर गुजरने वाला एनएच-27 बड़ी रकम लेकर जाने के लिए सेफ जोन है। 21 दिन के अंदर दो गाड़ियों से पांच करोड़ रुपये बरा’मद होने से गोपालगंज प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अ’लर्ट हो गयी हैं। चूंकि गोपालगंज में स्ली’पर से’ल से जुड़े कई लोगों की गिर’फ्तारियां हाल के दिनों में एनआईए ने की है।  गोपालगंज एसपी के द्वारा गठित की गई स्पेशल टीम की जांच के बाद बड़ा खु’लासा हो सकता है। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *