Press "Enter" to skip to content

बिहार : घर में मिले तीन जिं’दा ब’म, एक के फ’टने से आधा दर्जन बच्चे घा’यल

बड़ी खबर : बिहार के लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर में ब’म धमा’का हो गया है। जिस धमा’के में लगभग आधा दर्जन बच्चों के घा’यल होने की सूचना है।

बम बनाने के दौरान हुआ जोरदार धमाका, एक शख्स समेत कई मवेशियों की मौत one person dies and many injured in bomb blast at betiya in bihar bramk – News18 हिंदी

घ’टना के बाद से इलाके में हड़कं’प म’च गया है। ग्रामीणों की मदद से सभी घा’यलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसएसपी ने जांच के लिए विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया है। ग्रामीणों की मानें तो प्लास्टिक में कई ब’म लपे’टकर रखे हुए थे। मामले पर थानाध्यक्ष का कहना है कि ब’म कहां से आया और यह धमा’का कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ब’म को किसी बड़ी घट’ना को अंजाम देने के लिए तो नहीं रखा गया था।बताया जा रहा है कि घर के अंदर तीन जिं’दा ब’म रखे हुए थे। खेलते हुए एक बच्चे से ब’म नीचे गि’र गया जिससे ध’माका हो गया।इससे पहले 9 मार्च को पटाखा बनाने के दौरान गोपालगंज में एक बम धमाका हो गया था। इसमें 55 साल के अक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। जिस घर में धमाके हुआ था वह भी धराशायी हो गया था। इससे पहले भागलपुर में ब’म धमा’का हुआ था। जिसमें तीन घर जमींदो’ज हो गए थे। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौ’त हो गई थी। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसएसपी ने घट’नास्थल का जायजा लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *