बिहार : भोजपुर जिले के चांदी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौ’त ने पूरे परिवार को सद’मे में डाल दिया है। पहले सड़क हा’दसे में बहू की मौ’त और फिर गम में चाचा व सास ने भी द’म तो’ड़ दिया।
एक सप्ताह के भीतर इस असामयिक घट’ना ने जहां एक परिवार में ग’मों की बाढ़ ला दी है तो वहीं दूसरी ओर पूरे गांव में होली की खुशियां भी आंसुओं में बदल गई। हर वर्ग के ग्रामीण इन मौ’तों को लेकर स्त’ब्ध हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को सकड्डी-नासरीगंज राज्य उच्च पथ के चांदी बाजार पर पूजा करने जा रही चांदी निवासी अविनाश उर्फ सतीश सिंह की 40 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी की मौ’त सड़क दुर्घ’टना में हो गई। पूरा परिवार गहरे सद’मे में डू’ब गया। घर की लक्ष्मी माने जाने वाली गुड़िया की मौ’त पर उनके पति अविनाश उर्फ सतीश के साथ साथ बेटे व बेटी अपनी मां के दुनिया छो’ड़ जा’ने को लेकर ग’म से उब’रे भी नहीं थे कि होली के दिन उनके चाचा की हृदय’गति रु’कने से मौ’त हो गई।
होली को लेकर घर के लोगों ने रात भर श’व को अं’तिम दर्शन हेतु घर में ही रखा। मृ’तक की दो पुत्रियों के सिर से अचानक पिता का साया हट जाने से दु:खों का पहा’ड़ टू’ट पड़ा। दूसरे दिन सुबह गांव के लोग उनकी अंति’म यात्रा में बक्सर पहुंचे।
बक्सर में चाचा का दा’ह सं’स्कार संपन्न करा घर वापस लौटने के क्रम में लोग कर्मकांड की तैयारी की चर्चा कर ही रहे थे कि रास्ते में ही अविनाश को अपनी मां की मौ’त की सूचना मिली। इस घ’टना ने पूरे गांव को झक’झोर दिया।
Be First to Comment