Press "Enter" to skip to content

बिहार: इस हफ्ते निपटा लें बैंक से जुड़े काम, चार दिन रहेंगे बंद, जानें…….

बिहार : 28-29 मार्च की औद्योगिक ह’ड़ताल में बैंक यूनियन्स के शामिल होने से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को इसकी जानकारी ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने दी।

bank holiday list month of april 13 days bank band look here full detail  prt | Bank Holiday List: अप्रैल में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देख कर  निपटा लें सारे

उन्होंने बताया कि बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों एआईबीईए, एआईबीओए और बेफी द्वारा ह’ड़ताल का आह्वा’न करने से स्टेट बैंक के अलावा सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी ह’ड़ताल पर रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, 26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 को रविवार होने के कारण बैंक अवकाश है और इसके साथ ही 28-29 की ह’ड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन बं’द रहेंगे। बैंक कर्मी बैंकों के निजीकरण के खि’लाफ प्रमुख रूप से ह’ड़ताल में शामिल होंगे।इनके अतिरिक्त बैंक कर्मियों की मांगों में एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह, पेंशन अपडेशन, बैंक और एलआईसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता, ग्रामीण बैंक का प्योजक व्यावसायिक बैंक में विलय तथा श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी इत्यादि शामिल है। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *