प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन को लेकर बायोग्राफी जल्द ही रिलीज होने वाली है। पुस्तक के प्रकाशक की ओर से ट्वीट में जानकारी दी गई है कि अप्रैल के मध्य में इस पुस्तक को सार्वजनिक किया जाएगा। इस पुस्तक की खास बात यह है कि इसमें गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, अभिनेता अनुपम खेर, ओलंपिक एथलीट पीवी सिंधु और गायिका लता मंगेशकर ने भी अपना योगदान दिया है। पुस्तक का नाम है- मोदी @ 20।
पिछले साल 7 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के राजनीतिक जीवन के 20 साल पूरे होने पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजन किए थे। ठीक 20 साल पहले 7 अक्टूबर को पीएम मोदी ने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की थी। इस पुस्तक को रूपा प्रकाशन द्वारा रिलीज किया जा रहा है। इस पुस्तक में देश के प्रधान मंत्री से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।पुस्तक के बारे में ट्वीट करते हुए, रूपा प्रकाशन ने इसे “इस वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण पुस्तक” करार दिया है। जिसमें “गुजरात में मोदी की अनुकरणीय सफलता” शामिल है, जिसने मोदी को देश के प्रधान मंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया।रूपा पब्लिकेशन की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “यह पुस्तक, प्रख्यात बुद्धिजीवियों और एक्सपर्ट्स द्वारा लिखे गए अध्यायों का संकलन है, जो पिछले बीस वर्षों में गुजरात और भारत में हुए मूलभूत परिवर्तनों पर बात करता है, ये पुस्तक मोदी शासन के अनूठे मॉडल को पेश करती है।”
Be First to Comment