Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : बालू का अवै’ध खन’न, बालू के ट्रक के आगे चलती हैं पुलिस की जीप

बिहार में अवै’ध बा’लू खन’न का बड़ा ने’टवर्क है। इसमें शामिल कई आईपीएस और बीपीएससी के अधिकारी जांच एजेंसियों की कार्रवाई की जद में आ चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में भी बालू का अवै’ध ख’नन जोर शोर से चल रहा है जिसमें पुलिस संलिप्त है। का’ली क’माई के ला’लच में पुलिस बालू मा’फिया को मदद कर सरकारी राजस्व को चू’ना लगा रही है।

Bihar latest News Muzaffarpur story Illegal Mining of sand at Night Police  helping Mafia Khufia Report says - मुजफ्फरपुर में अवैध खनन: रात के अंधेरे  में होता है बालू का काला कारोबार;

बताया जा रहा है कि पुलिस की निग’हाबानी में बूढ़ी गंडक से अवै’ध ख’नन कर बड़े पैमाने पर लोकल बालू निकाला जा रहा है। हर रात लाखों रुपये के राजस्व की हा’नि हो रही है। विशेष शाखा ने इसकी खुफिया रिपोर्ट के साथ अवै’ध ख’नन का वीडियो भेजकर प्रशासनिक अधिकारियों को अल’र्ट कराया है।रिपोर्ट में बताया गया है कि नदी में अवै’ध खन’न के बाद निकलने वाले लोडर व डंपर आदि गाड़ियों के आगे पुलिस की गश्ती जीप भी देखी जा रही है। पिलखी, गायघाट और अहियापुर के संगमघाट के पास पुलिस के सामने नदी से अवै’ध बालू ख’नन की बात कही गयी है। संगमघाट के पास फोरलेन पर पुलिस गाड़ियां होती है और नीचे नदी में जेसीबी से बालू ख’नन होता है।

nitish government big action on illegal sand mining in bihar 18 officers  including 2 sp suspended - बिहार में अवैध बालू खनन पर नीतीश सरकार की बड़ी  कार्रवाई, 2 एसपी और 4 डीएसपी समेत 18 ...

गश्ती पुलिस के सामने से बालू लदे ट्रैक्टर निकलते हैं। रिपोर्ट में इसके सापेक्ष वीडियो व फोटो भेजा गया है। जिला खनिज पदाधिकारी घनश्याम झा ने बताया कि नदियों से अवै’ध खन’न पर कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने की पुलिस को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। रात में अवै’ध ख’नन को रोकने और बालू लदी गाड़ियों को पुलिस ज’ब्त कर रिपोर्ट दें तो खनिज पदाधिकारी अवै’ध ख’नन करने वालों से राजस्व की वसू’ली करेंगे। इसके लिए एफ’आईआर भी दर्ज करायी जायेगी।ख़बरों के मुताबिक, बीते 18 फरवरी को एसडीओ पूर्वी के नेतृत्व में छा’पेमारी दल ने अहियापुर थाना के दादर में जेसीबी से लोकल बालू ख’नन को लेकर छा’पेमारी की थी। इसमें दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर ज’ब्त किया गया था। बालू ख’नन करने वालों के खि’लाफ 50 लाख रुपये के राजस्व हा’नि की एफआ’ईआर दर्ज की गई है। इस तरह गायघाट, पिलखी और संगम घाट में अवै’ध ख’नन से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व हा’नि का अनुमान है। अहियापुर थाने में अवै’ध खन’न के आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज कराए गए हैं। इसमें माफि’या बिना नंबर की गाड़ियों से लोकल बालू ढोते पकड़े गये थे। एफआ’ईआर के बाद अबतक गाड़ी मालिकों को चिह्नित कर का’र्रवाई नहीं की गई है। इससे अवै’ध ख’नन में लगे मा’फिया पर अंकु’श नहीं लग पा रहा है।मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि वे अवै’ध खन’न में पुलिस की संलिप्तता से इनकार करते हैं। एसएसपी कहते हैं कि पुलिस की मौजूदगी में कहीं भी बालू खन’न नहीं हो रहा है। पता चलने पर गाड़ियां ज’ब्त की जाती हैं। अवै’ध खन’न के मामले में  खनिज पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए फोर्स उपलब्ध कराया जाता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *