Press "Enter" to skip to content

बिहार में दूध का उत्पादन बढ़कर 115 लाख टन पहुंचा

बिहार : विधान परिषद में सोमवार को पशु और मत्स्य संसाधन विभाग का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तीन वर्ष में लगातार हो रही वृद्धि के साथ वर्ष 2020-21 में राज्य में दूध का उत्पादन 115.016 लाख टन पहुंच गया।

as demand for milk starts increasing in biharsharif district supply  shortage 33 percent sudha milk collection committees stop supply asj | लगन  शुरू होते ही बिहार में दूध की मांग में बढ़ोतरी,

पशुओं के इलाज में राज्य में 57 एम्बुलेट्री वैन लगी हैं। ग्रामीण विकास मंत्री सर्वेश कुमार के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि बी’मारी से संबंधित सदस्य की चिं’ता वाजिब है लेकिन सरकार इसको लेकर सजग है। अभी कार्य हो रहा है। इसे और तेज किया जाएगा।मंत्री ने कहा कि 2018 में राज्य में दूध का उत्पादन 98.18 लाख टन और 2019 में 104.83 लाख टन था। हर साल उत्पादन बढ़ रहा है। पशु चिकित्सालयों में पशुओं के इलाज की पूरी व्यवस्था है। एफएमडी, ब्रुसेला, पीपीआर और एचएसबीक्यू जैसी बीमा’रियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है। साथ ही एम्बुलेट्री वैन से भी शिविर लगाकर पशुओं की पैथोलॉजिकल जांच और इलाज किया जाता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *