बिहार : अस्पतालों की लाप’रवाही से कोरोना से जा’न गंवा’ने वाले लोगों की आइडी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर नहीं चढाई गयी थी। इस कारण इनके आवेदन लं’बित पड़े हुए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, खबड़ा के रहने वाले अमूल्य कुमार ने बताया कि उनके पिता का देहां’त दूसरी ल’हर में एक निजी अस्पताल में हो गया था। लेकिन अस्पताल ने आईडी पोर्टल पर नहीं चढ़ाई। इस कारण उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
बता दें, अमूल्य जैसे कई लोग निजी अस्पतालों की लाप’रवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग के च’क्कर लगा रहे थे। पोर्टल पर आईडी नहीं चढ़ाने में निजी अस्पतालों के साथ एसकेएमसीएच भी शामिल रहा। यहां करीब 100 लोगों की आइडी नहीं चढ़ाई गयी थी। कुछ लोगों के आईडी नंबर भी अस्पताल में गलत हो गये थे। इसे बाद में सुधारा गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 83 लोगों की एचआरसीटी रिपोर्ट भेजी गयी है और 73 लोग ऐसे हैं जिनका निध’न राज्य के बाहर हुआ है। इन सभी की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है। इससे पहले करीब 600 लोगों की सूची आपदा विभाग को मुआव’जा देने के लिए सौंपी गयी थी।
Be First to Comment