बिहार: मां की पेंशन लेकर दो भाइयों में इस कदर वि’वाद हुआ कि दोनों भाई एक-दूसरे की जा’न के प्या’से हो गए। एक भाई ने दूसरे को ला’ठी से इतना पी’टा कि उसकी मौ’त हो गई। यह वा’रदात पूर्णिया की हैं। मिली जानकरी के मुताबिक, यह वा’रदात पूर्णिया के नगर थाना के चोपड़ा बाजार की हैं जहां मां को रखने और उसकी पेंशन को लेकर दोनों भाइयों में वि’वाद हुआ। इस वा’रदात में मा’रे गए भाई की पहचना रमन कुमार देव के रूप में हुई है।
रमन के साले रवि कुमार ने कहा कि उसके जीजा रूपौली प्रखंड के एमडीएम प्रभारी थे। वे अपनी मां को दो बरस से अपने साथ ही रखते थे। मां की पेंशन के पैसे को लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर वि’वाद होता था।
रवि कुमार के मुताबिक, 28 फरवरी को दोनों के बीच विवा’द इतना बढ़ा कि मंटू उर्फ मनन ने ला’ठी डं’डे से अपने भाई रमन को ज’मकर पी’ट दिया। रमन को गं’भीर हा’लत में स्थानीय बनमनखी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा हैं कि पूर्णिया में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौ’त हो गई। रमन की मौ’त से घर में कोह’राम म’च गया।
वहीं, जानकीनगर थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने मा’रपीट का आवेदन दिया था। लेकिन अब एक भाई रमन की मौ’त हो गई है। इस मामले में ह’त्या का मुकदमा द’र्ज किया जा रहा है। आरो’पी फ’रार है। जल्द ही उसे गिर’फ्तार कर लिया जाएगा।

बिहार : इस जिले में मां की पेंशन को लेकर भि’ड़े सगे भाई, मौ’त, जानें…….
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
- दरभंगा से दिल्ली उड़ने के लिए बिहार में पहली उड़ान सेवा शुरू
- पूर्णिया से हवाई सेवा कब से? जदयू पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जताई उम्मीद
- पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण की कवायद तेज, पप्पू यादव ने संसद में उठाई आवाज, ये मांग रखी
- “गाली भी देता है… हू हू करके रोता भी है”: पूर्णिया रैली में तेजस्वी ने पप्पू यादव का उड़ाया मजाक!
- पूर्णिया में विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, राममय हुआ शहर
Be First to Comment