बिहार के भागलपुर में गुरुवार रात हुए ध’माके में अब तक अनगिनत लोगों की मौ’त हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घट’ना पर दु’ख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”बिहार के भागलपुर में धमा’के से हुई जनहा’नि की खब’र पी’ड़ा देने वाली है। मैं घाय’लों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घ’टना से जु़ड़े हा’लातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचा’व कार्यों में लगा हुआ है, और पी’ड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”बता दें, भागलपुर में तातारपुर थाना के काजवलीचक में हुए विस्फो’ट में म’रनेवालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। गुरुवार की देर रात एक मकान में भी’षण वि’स्फोट हुआ था।
पुलिस ने म’लवा से कई श’व बरा’मद किया है। मल’वा हटा’ने का काम जारी है। मृत’कों की संख्या और बढ़ सकती है। एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। उसमें कई की हा’लत गं’भीर बनी हुई है। ब’म निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम घट’नास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। एसडीआरएफ की टीम भी घट’नास्थल पर पहुंची है।
Be First to Comment