Press "Enter" to skip to content

कलयु’गी बेटे ने कर दी पिता की ह’त्या, जानें पूरा मामला

मुंगेर में दिलद’हला देने वाली कलयु’गी पुत्र की खौ’फनाक हर’कत सामने आयी हैं। जिस पिता ने उसे पालकर बड़ा किया, अपने पैरों पर खड़ा किया। उसी बेटे ने चंद पैसों की लाल’च में अपने पिता की ह’त्या कर दी।

Bihar Crime: Son throws father from terrace for not paying pension money in  Munger

मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड वृद्ध पिता को पेंशन के पैसे के लिए दो मंजिला छत से ध’क्का देकर रिटायर्ड रेल कर्मी की उसके ही पुत्र ने ह’त्या कर दी। मुंगेर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव में बुधवार की सुबह ये घट’ना हुई।  जहां रिटायर्ड रेलकर्मी रामस्वरूप यादव रिटायरमेंट के बाद अपने बड़े बेटे के साथ रहते थे। जानकारी के अनुसार रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिल रहे पैसे को लेकर रामस्वरूप यादव और उसकी पत्नी फुलवारी देवी के बीच वि’वाद चलता आ रहा था। इसी कारण दोनों पति-पत्नी अलग अलग रहते थे। इस वि’वाद में छोटा बेटा अपनी मां का साथ देता और पिता के साथ मा’रपी’ट भी किया करता था। इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई जिसमें यह फै’सला लिया गया कि मृत’क के द्वारा पेंशन की राशि का आधा हिस्सा अपनी पत्नी और छोटे बेटा को दिया जायेगा। इस बीच अधिक पैसे लेने की चा’हत में हमेशा छोटे बेटा के द्वारा पिता के साथ झ’गड़ा करता था। मृ’तक के बड़े बेटे के अनुसार बुधवार की सुबह से ही उसके पिता से पत्नी, नाती, और छोटे बेटे ने गा’ली-ग’लौज और मा’रपी’ट की थी ताकि पेंश’न में और हिस्सा मिले। इस घ’टना के बाद पिता जब नहाकर दूसरी मंजिल पर सूर्य भगवान को जल अर्पित करने गए तो छोटा बेटा भी पीछे से छत पर चला गया और अपने पिता को दो मंजिला छत से ध’क्का दे दिया। ध’क्का लगते ही रामस्वरूप सीधे नी’चे जमी’न पर आ गि’रे जिससे उनकी मौ’त हो गई। इस घट’ना के बाद से सभी फरा’र हो गए। घट’ना की सूचना के बाद पुलिस मा’मले की जांच में जुट गई है और इस मामले में प्रा’थमिकी दर्ज’ कर दो’षियों के खि’लाफ कार्र’वाई करते हुए जल्द गिर’फ्तारी करने का निर्दे’श ईस्ट कॉलोनी थाना प्रभारी को दे दिया गया है।

Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *