होली पर परदेस से घर आने वाले यात्रियों को लु’टने से बचाने के लिए जीआरपी चौकन्नी हो गई है। न’शाखुरान किसी यात्री को शि’कार न बना सकें, इसके लिए जीआरपी की टीम यात्रियों को जागरूक करेगी।मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही टीम में शामिल जवानों को मुगलसराय भेजा जाएगा। ताकि दिल्ली, मुंबई, पुणे, पंजाब, देहरादून, बेंगलुरु, गुजरात आदि बड़े शहरों से आने वाले यात्रियों को न’शाखु’रानों से बचा’या जा सके। यात्रियों को माइकिंग व पैम्पलेट बांट कर जीआरपी जागरूक करेगी।
न’शाखु’रान गि’रोह के सदस्य खासकर रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, एयरपोर्ट व बस अड्डों के बाहर सक्रिय रहते हैं। दूर दराज से आने वाले यात्री इनके नि’शाने पर होते हैं। घरों तक छोड़ने, मददगार होने का झां’सा देकर ये शा’तिर नशी’ला कोल्ड ड्रिंक्स, नशी’ली चाय पिलाकर या फिर स्प्रे छि’ड़क कर यात्रियों को बे’होश कर उनसे लू’टपाट करते हैं।
होली, दीवाली, छठ आदि बड़े पर्वों पर हर साल ऐसी घ’टनाएं होती हैं, जिसके चलते लू’ट के शि’कार यात्री जहां घर पहुंचने से पहले कंगा’ल हो जाते हैं। वहीं नशी’ली चाय व कोल्ड ड्रिंक्स पीने से उनकी जा’न भी जो’खिम में पड़ जाती है।
जीआरपी प्रभारी पटना जंक्शन रंजीत कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान यदि किसी की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हों तो स्कॉर्ट व जीआरपी को जरूर बताएं। यदि यात्रा के दौरान कोई बात-बात में आपका मददगार बनने का प्रयास करे तो खुद से सत’र्क हो जाएं। किसी अन’जान द्वारा दी गई खाने-पीने की वस्तुओं से दूर रहें।
Be First to Comment