बिहार में चो’रों ने शिक्षक के घर को बनाया निशा’ना। समस्तीपुर में शिक्षक के घर पांच लाख रुपए की संप’त्ति की चो’री कर ली। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है। रविवार की रात बर्थडे मनाने गए शिक्षक के बं’द घर में चो’रों ने ता’ला तो’ड़कर हाथ साफ किया।घ’टना की जानकारी सोमवार को हुई जब शिक्षक वापस लौटे। इस संबंध में पी’ड़ित शिक्षक वार्ड संख्या 9 निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह बीती रात लगभग आठ बजे अपने घर में ता’ला लगाकर बर्थडे मनाने अपने गांव विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गए। अगले दिन जब वापस लौटे तो मेन गेट का ता’ला खो’लकर अंदर गए। जहां रूम के गेट का लॉ’क टू’टा हुआ पाया।
सुरेंद्र कुमार ने बताया, कमरे के अंदर सारा सामान बिख’रा पड़ा था। वहीं गोदरेज भी टू’टा हुआ था। जिसके अंदर रखा कपड़ा, बैंक का पासबुक, सहारा इंडिया का बांड, शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, एचपी कंपनी का लैपटॉप, 70 ग्राम सोने का जेवरात सहित अन्य छोटे-छोटे सामान की चो’री की गई है। चो’री गए सामान की कीमत लगभग पांच लाख बताया जा रहा हैं।
पी’ड़ित ने बताया कि उनके घर से सटे भाई डेंटल डॉक्टर के घर मे भी चो’रों ने चो’री के नी’यत से घु’सा था। परंतु वहां से कोई सामान की चो’री नहीं हो सकी। इधर घट’ना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच पड़ता’ल में जु’ट गए है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि शिक्षक के आवेदन पर प्राथ’मिकी द’र्ज की जा रही है।

बिहार: जन्मदिन मनाने गए शिक्षक के घर चो’री, जानें पूरा मामला
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
Be First to Comment