Press "Enter" to skip to content

लालू यादव की लगातार बढ़ रही मुसी’बतें, इस वजह से नहीं हुई कोर्ट में पे’शी, जानें

राष्ट्रीय जनता दल  के प्रमुख लालू यादव से जुड़े चारा घो;टाले के एक मामले में शुक्रवार को पटना में सुनवाई हुई। लालू यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची के रिम्स स्थित पेइंग वार्ड से जुड़ना था। लेकिन अस्वस्थ होने के चलते वो नहीं जुड़ पाए। लालू यादव के वकील के मुताबिक वो अस्वस्थ हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।  लालू यादव इसमें उपस्थित होंगे ऐसी संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार, रिम्स में लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को लालू यादव का रूट कनाल ट्रीटमेंट शुरू हुआ है। इस कारण उन्हें दांत में दर्द की तकलीफ है और वो बोल सकने में असमर्थ हैं। दर्द कम होने के बाद सोमवार को अधूरी प्रक्रिया पूरी की जानी है।

Lalu yadav who is serving sentence in doranda treasury case facing  toothache rims doctor started treatment bruk - Lalu Yadav: चारा घोटाला  मामले में सजा काट रहे लालू यादव दांत दर्द से

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में लालू यादव के अलावा जगदीश शर्मा और आर.के राणा दोनों पूर्व सांसद की पेशी होनी थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी के लिए सीबीआई के विशेष कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। पेइंग वार्ड में लैपटॉप के अलावा इंटरनेट कनेक्शन का भी इंतजाम किया गया था।

RJD chief Lalu prasad Yadav toothache is being treated with root canal  treatment in ranchi - Ranchi: लालू यादव दांत में दर्द से परेशान, रूट कनाल  ट्रीटमेंट से हो रहा इलाज

बता दें कि वर्ष 1996 के इस मामले में सीबीआई ने छिहत्तर लोगों की गवाही करवाई है। इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव समेत चौवालीस लोगों पर चार्जशीट फाइल किया था। लेकिन, बाइस लोग इस दौरान दिवंगत हो गए, और केवल बाइस ही इस मामले में अब सुनवाई के लिए पेश होने वाले हैं। फिलहाल चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा लालू यादव को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना सुनाया गया था। लालू यादव द्वारा इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।  गुरुवार को लालू यादव की तरफ से अपील याचिका दायर की गई थी। लालू के वकील के मुताबिक अपील के साथ ही जमानत याचिका भी दायर की गई है जिस पर सुनवाई होनी है। 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *