बिहार के पश्चिमी क्षेत्र में श’राब तस्क’री को लेकर दो बड़े गैं’ग की टसल में बुधवार की देर शाम नवादा के ब्रजेश सिंह की ह’त्या कर दी गई। उसके सि’र में गाे’ली मा’रने के बाद ला’श काे बाे’री में बं’द कर सरैया के सिरकोहिया हाई स्कूल के पीछे सरसों के खेत में फें’क दिया गया। जैतपुर पुलिस ने श’व बरा’मद कर पोस्ट’मार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। मिली जानकारी के मुताबिक, मृत’क ब्रजेश श’राब तस्क’री मामले में पहले जे’ल जा चुका था। वह श’राब तस्क’री के कारण ही पुलिस में सिपाही के पद से बर्खा’स्त हाे गया था। इन दिनाें वह नवादा गांव में एसएच 86 किनारे एक ढाबा भी चला रहा था।
ह’त्या का आ’रोप सिरकोहिया गांव के टुड्डू पर लग रहा है। उसके पिता ब्रिज किशोर सिंह काे पुलिस ने हि’रासत में ले लिया है। टुड्डू के दरवाजे से ही ब्रजेश की बुले’ट बाइक बराम’द हुई है। मृ’तक ब्रजेश सिंह का बड़ा भाई पश्चिमी क्षेत्र का कुख्यात श’राब त’स्कर मिथिलेश सिंह अभी जे’ल में बं’द है।
मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश सिंह की अदा’वत चुन्नू ठाकुर से रही है। बुधवार की रात हाई स्कूल के पास तीन-चार राउंड फा’यरिंग की आवाज सुनी गई। आरो’पित टुड्डू भी श’राब से जुड़े मामले में एक माह पहले ही जे’ल से छू’टा है। बताया जाता है कि ब्रजेश जब सिरकोहिया पहुंचा ताे साजि’श के तहत उसे गाे’ली मा’र दी गई।
बता दें, ब्रजेश सिंह नवादा गांव के दिवंगत अवधेश सिंह का बेटा था। अवधेश सिंह बिहार पुलिस में हव’लदार थे और सेवा’काल में ही उनकी मृ’त्यु के बाद अनुकं’पा पर ब्रजेश काे पुलिस की नौकरी मिली थी।

बिहार पुलिस के बर्खा’स्त सिपाही की ह’त्या, जानें पूरा मामला
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »
Be First to Comment